YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

कर्नाटक  के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा  ने गृह मंत्री अमित शाह  से मुलाकात की

कर्नाटक  के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा  ने गृह मंत्री अमित शाह  से मुलाकात की

नई दिल्ली ।  राज्य की राजनीति पर चर्चा करने और राज्य में आगामी उपचुनाव  के लिए भाजपा का उम्मीदवार तय करने को लेकर  कर्नाटक  के मुख्यमंत्री बी। एस। येदियुरप्पा  ने गृह मंत्री अमित शाह  से मुलाकात की है। येदियुरप्पा एक दिन के दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। येदियुरप्पा ने इससे पहले बेंगलुरु में दिल्ली रवाना होने से पहले संकेत दिया था कि उनकी मुलाकात के दौरान राज्य में बहुप्रतीक्षित कैबिनेट फेरबदल पर भी चर्चा हो सकती है। येदियुरप्पा ने दिल्ली पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करूंगा।''
उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में हमने ग्राम पंचायत चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। एक महीने के भीतर हम संसदीय उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव का सामना करने जा रहे हैं। हमें उम्मीदवार तय करने हैं। हम इन सभी मुद्दों पर अमित शाह और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।'' भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कहा कि गृह मंत्री के साथ मुलाकात का समय तय है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे। पी। नड्डा से भी मुलाकात करने का प्रयास करेंगे।
राज्य में कोविड-19 के प्रसार पर रोक के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कर्नाटक में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं।'' इससे पहले बेंगलुरु हवाई अड्डा से रवाना होने से पहले उन्होंने संकेत दिया था कि पार्टी आलाकमान के साथ उनकी चर्चा के दौरान कैबिनेट विस्तार का मुद्दा भी आ सकता है। हवाई अड्डे पर संवाददाताओं द्वारा यह पूछने पर कि क्या कैबिनेट फेरबदल इस सप्ताह होने की संभावना है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता। मैं सभी मुद्दों पर चर्चा करूंगा।''
 

Related Posts