YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में बाजार से कम दाम पर पांच दिन खरीद सकते हैं सोना 

निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में बाजार से कम दाम पर पांच दिन खरीद सकते हैं सोना 

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए खुली है, जिसका आज पहला दिन है। इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो देर न करें, इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ-साथ और दूसरे लाभ भी दिए जाएंगे। 
इस योजना के तहत आप 5,104 रुपए प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं, यानी अगर आप 10 ग्राम सोना खरीदते है, तो उसकी कीमत 51,040 रुपए होगी। गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन की जाती है, तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देगी। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान 'डिजिटल मोड' के माध्यम से करना होगा। 
ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 5,054 रुपए का पड़ेगा। ऐसे में आपको 50,540 रुपए में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा। बॉन्ड का अंकित मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के लिए पिछले तीन कामकाजी दिवसों (6-8 जनवरी 2021) में साधारण औसत बंद भाव (इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिशन द्वारा प्रकाशित) मूल्य पर आधारित है। न्यूनतम स्वीकार्य निवेश एक ग्राम सोना और अधिकतम 4 किलो प्रति व्यक्ति है। 
हिंदू अविभाजित परिवार के लिए भी निवेशक की अधिकतम सीमा चार किलो है। न्यास और उस तरह की इकाइयों के लिए यह 20 किलो है। सरकार ने बजट में सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया था। साथ ही वैश्विक स्तर पर बढ़ी लिवाली से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में सरकारी योजना के तहत सोना खरीदने से आपको फायदा हो सकता है।
 

Related Posts