YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 नोकिया 6.3 या 6.4 हैंडसेट हो सकता है लॉन्च  -तस्वीरें हुई लीक, डिजाइन का हुआ खुलासा

 नोकिया 6.3 या 6.4 हैंडसेट हो सकता है लॉन्च  -तस्वीरें हुई लीक, डिजाइन का हुआ खुलासा

नई दिल्ली । एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया 6.3 या नोकिया 6.4 नाम से नया बजट हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस नए फोन पर काम कर रही है। टिप्स्टर स्टीव ने आने वाली डिवाइस की हाई-क्वालिटी तस्वीरें शेयर की हैं। नोकिया 6.2 के अपग्रेड के तौर पर आने वाले इस फोन में 6.45 इंच की फ्लैट डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले पर एक वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी जाएगी। नोकिया के इस आने वाले फोन का डाइमेंशन 164.9 76.8 9.2 मिलीमीटर होगा। नोकिया 6.2 की तुलना में नया फोन साइज़ में थोड़ा बड़ा होगा। 
नए नोकिया 6.3 में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप होगा जो सर्कुलर डिजाइन वाला हो सकता है। इसके नीचे ड्यूल फ्लैश स्थित होगा। नोकिया के आने वाले 6.3/6.4 में पुराने नोकिया 6.2 की तुलना में फिंगरप्रिंट सेंसर भी अलग जगह दिया जाएगा। नोकिया 6.2 में फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस के रियर पर दिया गया था, वहीं आने वाले फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेट होगा। पावर बटन किनारे पर वॉल्यूम रॉकर बटन के नीचे मौजूद होगा। फोन में बांयी तरफ गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया जाएगा। नोकिया 6.3/4 में भी पिछले वेरियंट की तरह ही हेडफोन जैक दिया जाएगा। टिप्स्टर के मुताबिक, नोकिया की इस डिवाइस को अप्रैल 2021 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में 4300 एमएएच दी जा सकती है। 
 

Related Posts