
मुंबई । बुधवार को वायदा बाजार (एमसीएक्स) में कमोडिटी, शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी का स्तर रूपये का भाव और एमसीएक्स के साथ साथ वाणिज्यिक राजधानी मुंबई सराफा बाजार में सोने चांदी के हाजिर भाव।
- सेंसेक्स 24.79 अंक लुढककर 49,492.32 पर बंद (माइनस)
- निफ्टी 1.40 अंक चढकर 14,564.85 पर बंद (प्लस)
रूपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसों की मजबूती के साथ 73.15 पर बंद
कल आज
यूएस डॉलर 73.25 73.15 (प्लस)
यूरो 89.03 89.00 (प्लस)
ब्रिटिश पोंड 99.54 100.03 (माइनस)
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 108 रुपये प्रति 10 ग्राम घट गया. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 48,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव आज बढ़कर 1,857 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सोने के उलट चांदी में बुधवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमतों में 144 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. अब इसके दाम 65,351 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव बढ़कर 25.48 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
दिल्ली सराफा बाजार : हाजिर सोने के भाव
कल आज
सोना 48,958.00 48,877.00 (माइनस)
चांदी 65,207.00 65,351.00 (प्लस)
वायदा बाजार : कल आज
सोना- (05 फरवरी 21) 49,475.00 49,235.00 (माइनस)
चांदी- (05 मार्च 21) 66,013.00 65,705.00 (माइनस)
नैचुरल गैस-(25 जनवरी 21)207.80 203.50 (माइनस)
कॉपर (29 जनवरी 21) 613.40 610.80 (माइनस)
एल्यूमिनियम (29 जनवरी 21)164.70 163.95 (माइनस)
कच्चा तेल-(19 जनवरी 21) 3,884.00 3,912.00 (प्लस)
(प्रति बैरल डॉलर) 56.55 56.74 (प्लस)