
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही मुनाफावसूली से आई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद नीचे आने लगा और 25 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 24.79 अंक करीब 0.05 फीसदी के नुकसान से 49,492.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 49,795.19 अंक के अपने सबसे शीर्ष स्तर पर भी पहुंचा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.40 अंक तकरीबन 0.01 फीसदी के लाभ के साथ ही 14,564.85 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान इसने 14,653.35 अंक का उच्चस्तर भी हासिल किया।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक करीब छह फीसदी ऊपर आया। इसके साथ ही एसबीआई, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और ओएनजीसी के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, सन फार्मा और डॉ. रेड्डीज के शेयरों में गिरावट आई। जानकारों के अनुसार उतार-चढ़ाव के कारण बाजार ने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया। इसके साथ ही निवेशकों की बड़ी तादाद में मुनाफावसूली से भी बाजार प्रभावित हुआ है।