YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नई विदेश व्यापार नीति 1 अप्रैल से पांच साल के लिए होगी लागू: सरकार

नई विदेश व्यापार नीति 1 अप्रैल से पांच साल के लिए होगी लागू: सरकार

नई दिल्ली। देश की नई विदेश व्यापार नीति एक अप्रैल, 2021 से पांच साल के लिए लागू हो जाएगी। सरकार की ओर से कहा गया कि इस पर काम जारी है और एक अप्रैल से इसे लागू किया जाएगा। विदेश व्यापार नीति एफटीपी के बारे में सांसदों को जानकारी दी जा रही थी उसी दौरान यह सूचना दी गयी। नीति का मकसद देश को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सबसे आगे रखना है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की ओर से ‘नई विदेश व्यापार नीति 2021-26’ विषय पर एक बैठक हुई। बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी अध्यक्ष के तौर पर शामिल रहे। इसमें संसद सदस्य और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीयों ने भी हिस्सा लिया। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि बैठक में जिला निर्यात केंद्र पहल नई विदेश व्यापार नीति के अंतर्गत महत्वपूर्ण हिस्सा के बारे बताया गया। इसमें कहा गया कि देश की नई विदेश व्यापार नीति पर काम चल रहा है और एक अप्रैल, 2021 से इसे पांच साल के लिए लागू किया जाएग।
 

Related Posts