YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 पोको ने स्मार्टफोन बाजार में मचा दिया हंगामा  -नवंबर 2020 में रियलमी और वनप्लस को पछाड़ा

 पोको ने स्मार्टफोन बाजार में मचा दिया हंगामा  -नवंबर 2020 में रियलमी और वनप्लस को पछाड़ा

नई दिल्ली । भारत में कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चाइनीज ब्रैंड पोको कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में हंगामा मचा दिया है। आलम यह है कि पोको ने बीते साल नवंबर में फेस्टिवल सीजन के दौरान रियलमी और वनप्लस जैसे ब्रैंड को भी ऑनलाइन सेल में पीछे छोड़ दिया और शाओमी  और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनी के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा ब्रैंड बन गया। वहीं रियलमी और वनप्लस जैसी पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर खिसक गई। 
पोको ने बीते साल अक्टूबर-नवंबर महीने में फलीपकार्ट बिग बीलीयन डेज सेल के दौरान भारत में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे, जिनमें ज्यादातर बजट और मिड रेंज सेगमेंट के थे। इसी बदौलत पोको ब्रैंड नंवबर 2020 में भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड बन गया। हाल ही में पोको इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपनी इस उपलब्धियों के बारे में बताया। पोको ने अक्टूबर 2020 में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे। हाल ही में काउंटरपाइंट रीसर्च के इंडिया र्स्माटफोन माडल ट्रेकर नवंबर 2020 डेटा में पोको की इस उपलब्धि के बारे में पता चला है। डेटा की मानें तो नवंबर 2020 में ऑनलाइन बिकने वाले टॉप 3 स्मार्टफोन में दो पोको के ही थे, जो कि पोको एम2 और पोको सी3 हैं। पोको के स्मार्टफोन्स सिर्फ ऑनलाइन बिकते हैं, ऐसे में इसकी बिक्री स्वाभाविक रूप से ज्यादा होती है। इन सबके बीच जिस तरह से पोको ने इतनी जल्दी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान बनाई है, यह निश्चित रूप से काबिलेतारीफ है।
 दरअसल, फेस्टिवल सीजन में पोको ने लगभग सभी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की थी, जिसके बाद इन कंपनी के मोबाइल्स की बंपर बिक्री हुई। पोको ने जहां 10 हजार रुपये से कम रेंज में धांसू फोन लॉन्च किए थे, वहीं बजट रेंज में भी पोको के स्मार्टफोन्स की खूब डिमांड रही, जिसकी बदौलत कंपनी ने इतनी जल्दी इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। 
 

Related Posts