YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पॉप्युलर एसयूवी एमजी हेक्टर नए अवतार में लॉन्च  -बेहतर लुक और फीचर्स के साथ भारत में पेश

पॉप्युलर एसयूवी एमजी हेक्टर नए अवतार में लॉन्च  -बेहतर लुक और फीचर्स के साथ भारत में पेश

नई दिल्ली । बीते दिनों भारत में एमजी मोटर्स इंडिया ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी एमजी हेक्टर को नए अवतार में लॉन्च किया, जो कि न्यू एमजी हेक्टर 2021 है। एमजी मोटर्स कंपनी ने एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर और एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर प्लस भी लॉन्च की है। ग्राहकों को इन कारों का लंबे समय से इंतजार था अब इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ है। लॉन्च के मौके पर एमजी मोटर्स इंडिया के चीफ कमर्शल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने एमजी मोटर की आगामी योजना, कार लॉन्च और एमजी हेक्टर सीरीज की कारों और कंपनी के विस्तार को लेकर बहुत सारी बातें बताईं। 
एमजी मोटर्स के सीसीओ गौरव गुप्ता ने बताया कि एमजी इस साल भारत में एक मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि एमजी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में और ज्यादा मजबूत कर देगी। जब हमने उनसे पूछा कि एमजी इस साल भारत में क्या कुछ नया करने वाली है तो गौरव ने बताया कि फिलहाल तो हम एमजी हेक्टर को ही इस सेगमेंट में और ज्यादा मजबूत कर रहे हैं और इंडियंस की पसंद और कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए इसे और ज्यादा बेहतर करने की कोशिश में है और न्यू एमजी हेक्टर इसी कोशिश का परिणाम है। जब हमने अपकमिंग टाटा ग्रैविटास और नई महिंद्रा एक्सयूवी लॉन्च और एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर की इन एसयूवी से मुकाबले के बारे में पूछा तो गौरव ने कहा कि हम दूसरी कंपनियों की कार लॉन्च की बजाय अपनी कारों को मजबूती से भारतीयों तक पहुंचाने में बीते 2 साल से सफल रहे हैं और आगे भी हमारा फोकस इसी पर है। जब गौरव गुप्ता से पूछा कि क्या वह आने वाले समय में 10 लाख रुपये से कम की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कोई कार लॉन्च करना चाहेंगे, क्योंकि आजकल इस सेगमेंट की कारों की बंपर बिक्री हो रही है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी और हम अभी एमजी हेक्टर पर ही फोकस कर रहे हैं। 
 

Related Posts