
नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के भाव चढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 198 रुपये बढ़कर 48,480 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया। वहीं इससे पहले सोना 48,282 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी में भी बढ़त का रुख रहा और मंगलवार को इसके दाम 1,008 रुपये बढ़कर 65,340 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गये जबकि इससे पहले सोमवार को इसके दाम 64,332 रुपये प्रति किलो पर थे। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों में ही बढ़त रही। सोना 1,843 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं चांदी भी 25.28 डालर प्रति औंस हो गई।