
नई दिल्ली । देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लिमिटेड ने सुजुकी की सेलिब्रेटेड कॉम्पैक्ट ऑफ लोडर जिमी का निर्यात शुरू कर दिया है। 184 यूनिट के साथ इसकी पहली खेप गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से कोलंबिया और पेरू जैसे लैटिन अमेरिकी देशों को भेजी गई। कंपनी का कहना है कि तीन डोर वाली सुजुकी जिमनी को लैटिन अमेरिका, मिडल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट को निर्यात किया जाएगा। ऑथेंटिक ऑफ लोडर के नाम से मशहूर जिमी किसी भी तरह के टेरेन में आसानी से अपना काम कर सकती है। यह वजह है कि दुनियाभर में इसकी अपनी अलग पहचान है। सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने जिमी के मौजूदा मॉडल को 2018 में जापान में लॉन्च किया था और यह दुनियाभर में लोकप्रिय हुई है। शहरों में भी लोग इसे चलाना पसंद करते हैं। जिमी को 2019 में प्रतिष्ठित वर्ल्ड अरबन कार एवार्ड से नवाजा गया था। सुजुकी भारत में इसका उत्पादन कर रही है। इसकी वजह यह है कि कंपनी मारुति सुजुकी की साख का फायदा उठाना चाहती है। दुनियाभर में इसकी काफी मांग है और जापान में सुजुकी की कैपेसिटी इसे पूरा नहीं कर सकती है। यही वजह है कि वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए कंपनी भारत में इसे बना रही है।