
मुंबई । घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार 20 जनवरी को कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इससे पहले लगातार 2 दिनों तक पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ था। 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 1.49 रुपए महंगा हो गया है। इसी तरह डीजल 1.51 रुपए महंगा हो चुका है। नए साल से अब तक 6 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली में 20 जनवरी को पेट्रोल कल के भाव 85.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल कल के भाव 75.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके पहले कल पेट्रोल और डीजल में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। मुंबई में भी पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.13 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल 86.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.97 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 87.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.67 रुपए प्रति लीटर हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 88.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.94 रुपए प्रति लीटर हैं।