YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

इं‎डिगो पेंटस का आईपीओ खुला

इं‎डिगो पेंटस का आईपीओ खुला

मुंबई । देश की पांचवीं सबसे बड़ी डेकोरेटिव पेंट कंपनी इंडगो पेंटस का आईपीओ 20 जनवरी को खुला है और 22 जनवरी को बंद होगा। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 1488 रुपए 1490 रुपए है। कंपनी अपने इश्यू के जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस इश्यू में कंपनी के प्रमोटर हेमंत जालान और निवेशक 58,40,000 करोड़ शेयर ऑफर कर रहे हैं। कई ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले इंडिगो पेंट्स की तेज ग्रोथ को देखते हुए वो ये सलाह दे रहे हैं। पेंट सेगमेंट की दूसरी कंपनियों के मुकाबले इंडिगो पेंट्स के कारोबार विस्तार नीति, खर्च कम करने की रणनीति, हाउसिंग सेगमेंट में प्रॉफिट के अवसर, कम कर्च और बेहतर ग्रोथ वैल्यूएशन के कारण यह निवेश के लिए सही विकल्प है। पेंट सेक्टर के मौजूदा नेगेटिव माहौल के बावजूद हम इंडिगो पेंट्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। अनुमान लगाया गया है कि ‎वित्त चर्ष 2020 से 2023 तक कंपनी की सेल्स ग्रोथ 20 फीसदी सीएजीआर से बढ़ेगी। ब्रोकरेज फर्म ने कहा ‎कि हमारे अनुमान के मुताबिक, इंडिगो पेंट्स का वैल्यूएशन 46 पी/ई पर होगा जो इश्यू के 1490 रुपए के अपर प्राइस बैंड पर आधारित है। इसके मुकाबले एशियन पेंट्स का पी/ई 63 है और बर्जर पेंट्स का पी/ई 77 है। इस तरह देखा जाए तो इंडिगो पेंट्स का इश्यू सस्ता है।
 

Related Posts