
नई दिल्ली । इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय देश में क्वांटम कंप्यूटिंग पर आधारित शोध एवं विकास को बढ़ाने के उददेश्य से अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) की मदद से देश में एक क्वांटम कम्प्यूटिंग एप्लिकेशन लैब बनाएगा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इससे नई वैज्ञानिक खोजों का मार्ग प्रशस्त होगा। मंत्रालय का क्वांटम कम्प्यूटिंग एप्लिकेशन लैब अन्य मंत्रालयों और विभागों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों तथा डेवलपर्स को विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा, कृषि और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में प्रगति को सक्षम बनाने संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा। एडब्ल्यूएस इस लैब के लिये तकनीकी और प्रोग्रामेटिक समर्थन के साथ होस्टिंग सेवा प्रदान करेगी।