YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 सोशल मीडिया पर बेवजह किया जा रहा दुष्प्रचार, कोर्ट में करेंगे शिकायत: अडाणी समूह

 सोशल मीडिया पर बेवजह किया जा रहा दुष्प्रचार, कोर्ट में करेंगे शिकायत: अडाणी समूह

नई दिल्ली । अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी समूह ने कहा है कि दुष्प्रचार और दुर्भावना से प्रेरित झूठे ऑनलाइन अभियान के जरिए उसे निशाना बनाया जा रहा है। समूह ने कहा कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए अदालत में मामला दायर करेगा। अडाणी समूह ने अपने ट्विटर पोस्ट में हालांकि किसी विशेष आरोप का जिक्र नहीं किया है। 
बयान में कहा गया है कि कुछ निहित स्वार्थ वाले तत्व देश के रणनीति हितों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। ट्वीट में कहा गया है कि समूह पर इस दुष्प्रचार अभियान का असर पड़ रहा है। सच्चाई, उद्देश्य और निष्पक्षता सही व संतुलित पत्रकारिता के सिद्धान्त हैं, लेकिन कई अवसरों पर अडाणी समूह को बेवजह निशाना बनाया जाता है। हम दुर्भावना से प्रेरित ऑनलाइन मीडिया अभियान का शिकार बन रहे हैं। हमारे परिचालन को लेकर झूठा प्रचार किया जा रहा है, जिससे शेयरधारकों का नुकसान हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी पर आरोप लगता रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में उन्हें अनुचित फायदा पहुंचाया जा रहा है। हाल के समय में समूह पर आरोप लगा है कि तीन विवादास्पद कृषि कानूनों से उसे लाभ होगा। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि अडाणी समूह पर बैंकों की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का 4.5 लाख करोड़ रुपए बकाया है। हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उसने कभी बैंक कर्ज चुकाने में चूक नहीं की है। 
 

Related Posts