YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नोकिया 1.4, नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 इस साल हो सकते हैं लांच 

नोकिया 1.4, नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 इस साल हो सकते हैं लांच 

मुंबई । नोकिया 1.4, नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 को लेकर पिछले कई महीनों से खबरें आ रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन नए नोकिया फोन को 2021 की पहली तिमाही के आखिर या फिर दूसरी तिमाही में लांच किया जा सकता है। नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 को 2020 की तीसरी तिमाही में लांच करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 1.4 को मल्टीपल लिस्टिंग में देखा जा चुका है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन फरवरी में लांच हो सकता है। हाल ही में नोकिया 1.4 की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। फोन में 6.51 इंच एचडी+एलसीडी डिस्प्ले, एक क्वाड कोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज और ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन को 100 यूरो (करीब 8,800 रुपये) से कम दाम पर लांच होने की उम्मीद है। नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन फोन को 2021 की पहली तिमाही के आखिर या फोर दूसरी तिमाही की शुरुआत में लांच किया जा सकता है। जैसा कि हमने पहले बताया कि इन फोन को नोकिया 6.4 और नोकिया 7.4 नाम से भी पेश किया जा सकता है।
नोकिया 6.3 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 24 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिए जाने का पता चला था। नोकिया 7.3 में एक होल-पंच कटआउट के साथ 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा हो सकता है। नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 में क्रमशः 4500एमएएच और 5000 एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि इन दोनों नोकिया फोन को सबसे पहले सितंबर में लांच किए जाने की उम्मीद थी। इसके बाद नवंबर में इन फोन के लॉन्चिंग की खबरें आईं। लेकिन अभी तक नोकिया या एचएमडी ग्बोलस ने इन फोन की लांच डेट के बारे में किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। 
 

Related Posts