YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 मात्र 17 माह में 200000 लाख कारें बेचने का कारनामा किया मोटर्स इंडिया ने कर दिखाया 

 मात्र 17 माह में 200000 लाख कारें बेचने का कारनामा किया मोटर्स इंडिया ने कर दिखाया 

नई दिल्ली । किया कॉरपोरेशन की कंपनी किया मोटर्स इंडिया ने 17 माह पहले भारत में अपना सेल्स ऑपरेशंस शुरू कर इतने कम समय में ही 200000 लाख कारें बेचने की उपलब्धि हासिल कर ली है। किया मोटर्स कंपनी देश में सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाली कंपनी है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 100000 कारें बेचने का मुकाम हासिल किया था और छह महीने के रिकॉर्ड समय में किया मोटर्स ने और 100000 कारें बेच डाली।
दक्षिण कोरिया की कंपनी सेल्टॉस, सोनेट और कार्निवाल ब्रांड से कारें बेचती है। कंपनी ने कहा कि उसने 17 महीने में 200000 यूनिट्स देशभर में अपने डीलरों को डिस्पैच की है। कंपनी की कुल बिक्री में सेल्टॉस और सोनेट के टॉप एंड वेरिएंट्स यानी जीटीएक्स वेरिएंट्स और कार्निवाल के लिमोजिन वेरिएंट की करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी ने भारत में 106000 यूवीओ कनेक्टेड किया वीकल्स बेचे हैं जो ब्रांड की कुल बिक्री का 53 फीसदी हैं। किया ने बहुत कम समय में भारतीय बाजार में अपनी पैठ बना ली है। कंपनी ने केवल तीन गाड़ियां उतारी हैं और वह देश की टॉप 5 ऑटो कंपनियों में शामिल हैं। कंपनी की कारों में सबसे अधिक 149428 यूनिट सेल्टॉस की बिक्री हुई है। कंपनी ने भारत में सोनेट की 45195 यूनिट और कार्निवाल की 5409 यूनिट बेची है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में सोनेट को लांच किया था।
 

Related Posts