YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

छह ‎सितारें एक-दूसरे का काट रहे हैं चक्कर  -आकाशगंगा में दुर्लभ 'चक्कर' की खोज

छह ‎सितारें एक-दूसरे का काट रहे हैं चक्कर  -आकाशगंगा में दुर्लभ 'चक्कर' की खोज

वॉशिंगटन । अंतरिक्ष में एक-दो नहीं बल्कि 6 सितारे एक-दूसरे का चक्कर काट रहे हैं। इस सिस्टम के सितारे धरती से 2000 लाइट इयर दूर टेलिस्कोप से देखे जाने पर भी अलग-अलग नहीं, एक बड़े डॉट की तरह दिखते हैं। यह डॉट कभी हल्की-कभी तेज चमकती दिखती थी क्योंकि ये सितारे एक-दूसरे की रोशनी को ब्लॉक करते रहते हैं। इस सिस्टम को नाम दिया गया है-टीआईसी 168789840। इसके सितारे ऐसे चक्कर काटते हैं कि धरती के टेलिस्कोप से देखे जाने पर एक-दूसरे पर ग्रहण लगाते हैं। अगर ये किसी और ऐंगल से देखे जाते तो लगातार एक सी रोशनी के स्रोत जैसे दिखते। 
वैज्ञानिकों का कहना है कि टीआईसी  168789840 कास्टर  की तरह है। इस सिस्टम के अंदर सितारों के दो जोड़े हैं। पहला जोड़ा 31 घंटों में एक चक्कर पूरा करता है और दूसरा 38 घंटों में। ये सभी मिलकर एक कॉमन सेंटर का चक्कर 3.7 साल में पूरा करते हैं। वहीं, बाहर सितारे 197 घंटों में एक चक्कर पूरा करते हैं और ये पूरे सिस्टम का चक्कर 2000 साल में पूरा करते हैं। इस तरह के और डेटा की मदद से ऐसे अनोखे सिस्टम्स के बनने के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सकती है।इससे पहले तीन ऐसे ही सिस्टम खोजे जा चुके हैं। सबसे चर्चित कास्टर नाम का सिस्टम 1920 में खोजा गया था। यह धरती से सिर्फ 51 लाइट इयर दूर है। सबसे पहले 1719 में माना गया था कि इसमें सिर्फ दो सितारे हैं लेकिन 1920 में पाया गया कि दरअसल, सितारों के तीन जोड़े हैं। 
 

Related Posts