YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

3 दिन में 10 फीसदी से अधिक गिरा रिलायंस का शेयर, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट -बाजार के विश्लेषक रिलायंस में पारदर्शिता की कमी और ऑपरेटिंग फ्रंट पर अंडरपरफॉरमेंस से चिंतित 

3 दिन में 10 फीसदी से अधिक गिरा रिलायंस का शेयर, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट -बाजार के विश्लेषक रिलायंस में पारदर्शिता की कमी और ऑपरेटिंग फ्रंट पर अंडरपरफॉरमेंस से चिंतित 

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट का दौर बुधवार को भी जारी रहा। पिछले तीन सत्र में कंपनी का शेयर 10 फीसदी से अधिक गिर चुका है। दिसंबर तिमाही में नतीजों, कॉरपोरेट ट्रांसपेरेंसी और फ्यूचर ग्रुप के कारोबार के अधिग्रहण में ऐमजॉन का पेच फंसने से निवेशक रिलायंस के शेयरों से दूर रहे। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। उस दिन कंपनी के शेयरों में गिरावट आई थी। सोमवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी से अधिक गिरा था। बुधवार को भी इसमें 2 फीसदी से अधिक गिरावट आई। एनएसई पर यह 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 1890 रुपये पर बंद हुआ।
  जेफ बेजोस की अगुवाई वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजान ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटरों को जेल भेजने की मांग की। इनमें कंपनी के फाउंडर किशोर बियाणी भी शामिल हैं। ऐमजॉन ने उन पर सिक्योरिटीज मार्केट के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। ऐमजॉन ने साथ ही कोर्ट से रिलायंस और फ्यूचर की डील रोकने और आर्बिटेशन कोर्ट के फैसले को लागू करवाने का अनुरोध किया है। सिंगापुर के आर्बिटेशन कोर्ट ने इस डील को रोकने का अंतरिम आदेश दिया है। बाजार के विश्लेषक रिलायंस में पारदर्शिता की कमी और ऑपरेटिंग फ्रंट पर अंडरपरफॉरमेंस से चिंतित हैं। उनका कहना है कि कंपनी के सभी बिजनस में ट्रांसपेरेंसी लेवल गिर रहा है। कंपनी ने ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन का खुलासा करना बंद कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रीटेल बिजनस और रिलायंस जियो के एफटीटीएच के बारे में डिवीजन वाइज टर्नओवर देना भी बंद कर दिया है।
 

Related Posts