
नई दिल्ली । मशहूर मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सोनी जल्द ही अपनी रेंज को बढ़ाते हुए एक्सपीरिया कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। फोन को लॉन्च होने में अभी कुछ वक्त है, लेकिन इसी बीच इसके रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। एक्सपीरिया कॉम्पैक्ट के रेंडर्स को वाइस ने लीक किया है। लीक के अनुसार इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। फोन मोटे बेजल और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। फोन की बॉडी में दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर बटन और पावर बटन के साथ एक एक्स्ट्रा बटन भी दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर ही आपको सोनी का लोगो भी देखने को मिलेगा।
सोनी का यह फोन 3.5एमएम हेडफोन जैक के साथ आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन के प्रोसेसर, बैटरी और स्क्रीन रेजॉलूशन के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। कंपनी इस फोन को इस साल जून खत्म होने से पहले लॉन्च कर सकती है। एक्सपीरिया कॉम्पैक्ट के रेंडर लीक से कुछ दिन पहले सोनी एक्सपीरिया... के रेंडर भी लीक हुए थे। लीक के मुताबिक सोनी का यह फोन 6 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 होगा। फोन का डिस्प्ले फ्लैट डिजाइन वाला होगा। फोटोग्रॉफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ दो 8 मेगापिक्सल के कैमरे मिल सकते हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।