YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

हीरो इलेक्ट्रिक ने पांच शहरों में श्री मारुति कूरियर के साथ की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण की साझेदारी 

हीरो इलेक्ट्रिक ने पांच शहरों में श्री मारुति कूरियर के साथ की इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण की साझेदारी 

नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल से निजात दिलाने के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने के चलते दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को कहा कि उसने अहमदाबाद स्थित श्री मारुति कूरियर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत पांच शहरों में उसके बेड़े को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदला जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह साझेदारी अहमदाबाद एक पायलट परियोजना का हिस्सा है, जिसे नई दिल्ली, मुंबई, पुणे और चेन्नई में लागू किया जाएगा। श्री मारुति कूरियर सर्विसेज ने इस सेवा को 20 शहरों तक बढ़ाने और भविष्य में 500 से अधिक ई-बाइक जोड़ने की योजना बनाई है। 
 

Related Posts