YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पोको लांच करेगी नया पोको एम3 स्मार्टफोन  -भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च

पोको लांच करेगी नया पोको एम3 स्मार्टफोन  -भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च

नई दिल्ली  । र्स्माटफोन बनाने वाली कंपनी पोको अपना नए पोको एम3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। पोको ब्रांड का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 2 फरवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा।  कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने के अलावा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पोको डॉट इन और ट्विटर अकाउंट के जरिए आगामी पोको एम3 स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख का खुलासा किया है।
 याद करा दें कि पोको एम2 के इस अपग्रेड पोको स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में और अब कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। डिस्प्ले और प्रोसेसर: जैसा कि हमने आपको बताया कि फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है तो ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले से जानकारी है जैसे कि फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल) है। पोको एम3 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है। फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। आगामी पोको एम3 स्मार्टफोन को भारत में 15 हजार रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में उतारा जा सकता है। यह फोन इस प्राइस रेंज़ में रियलमी 6 के अलावा रियलमी नारजो 20 और मोटो जी9 पॉवर जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर दे सकता है।
 फोन के दो वेरिएंट 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं। दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है।कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस बात का भी पता चला है कि लॉन्च के बाद यह फोन कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फलीपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 
 

Related Posts