YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

लार्सन एंड टुब्रो को मिला मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना का ठेका 

लार्सन एंड टुब्रो को मिला मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना का ठेका 

नई दिल्ली । देश में कंस्ट्रक्शन इंजीनियर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए 2,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ठेके के तहत लार्सन एंड टुब्रो को 28 पुलों के निर्माण, संयोजक और पेंट सहित परिवहन का काम करना होगा। एलएंडटी की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी को दो मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के दो पैकेजों से एक महत्वपूर्ण ठेका मिला है। बता दें मुंबई-अहमदाबाद के बीच देश का पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. 
यह देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना है। मुंबई-अहमदाबाद के 508.17 किमी लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का 155.76 किमी हिस्सा महाराष्ट्र में, 348.04 किमी गुजरात में और 4.3 किमी दादरा एवं नगर हवेली में है। इस परियोजना की लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है। जिसमें से जापान इंटरनेशनल को ऑपरेशन एजेंसी 81 फीसदी फाइनेंस कर रही है। 
मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ समझौता किया था। बता दें 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के दौरान करीब 90 हजार लोगों को रोज़गार मिलेगा। वहीं इस ट्रेक के पूरा हो जाने के बाद इसपर 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से देश की पहली बुलेट ट्रेन चलेगी। अहमदाबाद, दिल्ली-अमृतसर, वाराणसी-हावड़ा, दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-हैदराबाद, मुंबई-नागपुर सहित साल और हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाने की योजना है। 
 

Related Posts