YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सोनी ने लांच ‎किया सोनी एक्सपीरिया प्रो  -कीमत है 1,82,500 रुपये 

सोनी ने लांच ‎किया सोनी एक्सपीरिया प्रो  -कीमत है 1,82,500 रुपये 

नई दिल्ली । आखिरकार सोनी कंपनी ने अपना फलेगशीप मोबाइल सोनी एक्सपीरिया प्रो लॉन्च कर दिया है। सोनी एक्सपीरिया प्रो को 2,499.99 डॉलर यानी 1,82,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। इससे आप अंदाजा लगा सकता हैं कि यह दुनिया के कुछ बेहद महंगे स्मार्टफोन्स में है, जो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की कीमत में है। इतने में आप एक अच्छा डीएसएलआर और बेहद महंगा लैपटॉप भी खरीद सकते हैं। यह फोन फिलहाल अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे अमेजन, बीएंडएच फोटो वीडियो और सोनी ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने बताया नहीं है इसे भारत समेत अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा। 
माना जा रहा है कि सोनी एक्सपीरिया प्रो को जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। सोनी के अल्ट्रा फ्लैगशिप स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया प्रो की स्पेसिफिकेशंस देखकर आप हैरान हो जाएंगे। सोनी एक्सपीरिया प्रो में 6.5 इंच का 4के एचडीआर ओलेड डिस्प्ले लगा होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1644x3840 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट महज 60एचझेड है। इस मोबाइल का डिस्प्ले डीसीआई-पी3 100 कलर गामुट 100 पर्सेंट कवर करता है और इसमें क्रेटर मोड दिया गया है, जो कि साइन अल्ट्रा से पावर्ड है। इस फोन का डिस्प्ले कोरनींग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। सोनी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865  एसओसी प्रोसेसर लगा है। एंड्रायड 10 पर बेस्ड सोनी एक्सपे‎रिया प्रो को 12जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के डिस्प्ले को आप चाहें तो विडियो स्ट्रीमिंग डिवाइस के रूप में इस्तेमाल कर लें या विडियो मॉनिटर के रूप में। इस फोन की खास बात ये है कि इसमें 4के वीडियो भी आप 131एमबीपीएस की स्पीड से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके एचडीएमआई पोर्ट की मदद से हाई-क्वॉलिटी फुटेज आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। सोनी एक्सपीरिया प्रो में सोनी अल्फा 1 कैमरा जैसा ऑटोफोकस फीचर दिया गया है, जो कि 20 एफपीएस में कंटीन्यूअस शूटिंग कर सकते हैं। सोनी एक्सपीरिया प्रो में 5जी कनेक्टिविटी है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 एमपी एक्मोर आरएस है। इसके साथ ही दो और 12-12 मेगापिक्सल के कैमरे हैं, जो अल्ट्रावाइड सेंसर और डेप्थ सेंसर के साथ हैं। 
सोनी के इस फ्लैगशिप मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जो कि बेहतरीन फीचर्स के साथ है। सोनी एक्सपीरिया प्रो में 4,000एमएएच की बैटरी है, जो 21डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है। बता दें ‎कि लेटेस्ट और अडवांस टेक्नॉलजी से लैस सोनी एक्सपीरिया प्रो को कंटेंट क्रिएटर यानी विडियोग्राफी और वीआईओजी के साथ ही शॉर्ट मूवीज या डॉक्यूमेंट्री बनाने वालों और प्रफेशनल फोटोग्राफर्स के लिए खास तौर पर लॉन्च किया गया है, जिसमें 4के ओलेड डिस्प्ले और एचडीएमआई पोर्ट समेत अन्य धांसू खूबियां हैं। सोनी एक्सपीरिया प्रो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे एचडीएमआई पोर्ट  के साथ पेश किया गया है। 
 

Related Posts