YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अगले महीने भारत आ रहा इनफिनिक्स स्मार्ट 5  -कंपनी ने विडियो शेयर कर दी जानकारी

अगले महीने भारत आ रहा इनफिनिक्स स्मार्ट 5  -कंपनी ने विडियो शेयर कर दी जानकारी

नई दिल्ली । दिग्गज कंपनी इनफिनिक्स ने एक विडियो शेयर किया है जिससे कंपनी की स्मार्ट सीरीज के रोडमैप का खुलासा हुआ है। ताजा विडियो में स्मार्ट 2, स्मार्ट 3 प्लस, स्मार्ट 4 प्लस, स्मार्ट 4, स्मार्ट एचडी के साथ आखिर में नंबर 5 का जिक्र है। इसका मतलब है कि कंपनी जल्द देश में स्मार्ट 5 हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइये जानते हैं आने वाले इनफिनिक्स स्मार्ट 5 के बारे में विस्तार से। माईर्स्माट प्राइज ने सबसे पहले इस बारे में जानकारी दी। 
रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से लॉन्च की पुष्टि की गई है। सूत्रों का कहना है कि स्मार्ट 5 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इनफिनिक्स स्मार्ट 5 मिड-फरवरी में लॉन्च होगा। बता दें कि इनफिनिक्स स्मार्ट 5 को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है इसलिए हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ रेजॉलूशन आईपीएस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। इस नॉच में सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट 5 में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स है।
 हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर दिया गया है। रैम 3 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्ट 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा सेंसर है जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। 
 

Related Posts