
नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी अगले महीने एमआईयूआई 12.5 की ग्लोबल लॉन्चिंग करने वाली है। यह लॉन्चिंग 8 फरवरी को होगी। शाओमी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज एमआई 11 की भी इसी दिन ग्लोबल लॉन्चिंग होगी। आज अपने सोशल मीडिया पेज पर शाओमी ग्लोबल ने जानकारी दी कि कंपनी के लेटेस्ट कस्टम इंटरफेस को 8 फरवरी को दुनियाभर में लॉन्च कर दिया जाएगा और इससे एमआई और रेडमी स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी फायदा होगा।
पिछले साल शाओमी ने एमआईयूआई 12 को इंट्रोड्यूस किया था और अब इसे और ज्यादा अपग्रेड करने के बाद अब एमआईयूआई 12.5 लॉन्च किया जाएगा। शाओमी का दावा है कि एमआईयूआई 12.5 के इस्तेमाल के समय जहां 13 फीसदी कम पावर कंजम्पशन होता है, वहीं 32 फीसदी कम रैम का इस्तेमाल होता है। शाओमी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि किन स्मार्टफोन्स में एमआईयूआई 12.5 अपडेट्स मिलेगा, लेकिन माना जा रहा है कि करोड़ों रेडमी और एमआई स्मार्टफोन्स यूजर्स आने वाले समय में इस नए इंटरफेस का लाभ उठा सकते हैं।
शाओमी के इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और इसका ग्लोबल वर्जन भी सेम ही होगा। कंपनी के इस ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये शाओमी यूजर्स अपने फोन और विंडोज कंप्यूटर को क्लब कर सकते हैं और नोटिफिकेशंस के साथ ही टेक्स्ट मैसेज और फोटो अपने कंप्यूटर पर आसानी से देख सकते हैं। यहीं नहीं शाओमी के इस लेटेस्ट इंटरफेस की मदद से आप अपने स्मार्टफोन्स के ऐप का इस्तेमाल कंप्यूटर पर भी कर सकते हैं।