YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 शेयर बाजार में तेजी बरकरार,  पहली बार पचास हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स निफ्टी भी 14,700 के रिकार्ड स्तर तक पहुंचा 

 शेयर बाजार में तेजी बरकरार,  पहली बार पचास हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स निफ्टी भी 14,700 के रिकार्ड स्तर तक पहुंचा 

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में आम बजट के बाद शुरु हुई तेजी बुधवार को भी बनी रही। दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही हर क्षेत्र से मिले लाभ से बाजार में यह उछाल आया है। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 458 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 458.03 अंक करीब 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 50,255.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 50,526.39 अंक तक गया था। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.10 अंक तकरीबन 0.97  फीसदी उछलकर 14,789.95 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। 
कारोबार के दौरान यह 14,868.85 के अबतक के उच्चतम स्तर तक गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा लाभ में इंडरइंड बैंक रहा। इसमें करीब 8 फीसदी की तेजी आयी। इसके अलावा पावरग्रिड, डा. रेड्डीज, सन फार्मा, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, आईटीसी, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नीचे आये हैं।। जानकारों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों पर तेजड़िये हावी रहे और दोनों सूचकांक इसी लिए ऊपर आये हैं। बजट घोषणाओं से भी निवेशकों का बाजार पर भरोसा बढ़ा है। इसके साथ ही अनुकूल वैश्विक संकेत से भी बाजार को समर्थन मिला। इस तेजी के साथ भारतीय बाजार का बाजार पूंजीकरण 2,00,000 अरब रुपये के स्तर से आगे निकल सकता है। 
 

Related Posts