
नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 232 रुपये नीचे आकर 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इससे पहले मंगलवार को सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी भी 1,955 रुपये फिसलकर 67,605 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी मंगलवार को 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,835 डॉलर प्रति औंस रह गया था जबकि चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। जानकारों के अनुसार शेयरों में तेजी तथा डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।