
नई दिल्ली । भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए अब दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की विशाल रेंज भारतीय मार्केट के लिए लेकर आ रही हैं। इस साल भी भारत में कई लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पेश किया जाने वाला है जिनमें से कुछ के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ओकीनावा क्रूजर स्कूटर को फरवरी तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में ओकीनावा क्रूजर में 3केडब्ल्यू की ब्रशलैस मोटर है, जिसे पावर देने के लिए 4केडब्ल्यू लिथियम आयन बैटरी दी गई है।
ओकीनावा क्रूजर 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो ओकीनावा क्रूजर स्कूटर की बैटरी को 2-3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं ऐप बेस्ड टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी ओला जल्द ही भारत में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार कंपनी जनवरी 2021 में अनवील कर सकती है जिसके कुछ समय बाद भारत में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 240 किमी की रेंज हासिल की जा सकती है। कुछ समय पहले इस स्कूटर की कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। आपको बता दें कि भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट को ध्यान में रखते हुए कंपनी जल्द से जल्द अपने स्कूटर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इस ई-स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। भारत में बेहद ही पॉपुलर वेस्पा स्कूटर के इलेक्ट्रिक अवतार को साल फरवरी 2021 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर एई-29 स्कूटर को हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर एई-29 में 1000डब्ल्यू की मोटर दी गई है, जिसे पावर देने के लिए लाइटवेट पोर्टेबल लिथियम-आयन 48वी/3.5 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी गई है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर एई-29 55 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर एई-29 की बैटरी को 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये से शुरू हो सकती है।पियाजियो इंडिया इस स्कूटर पर लगातार काम कर रही है। आपको बता दें कि यूरोपीय मार्केट में ये स्कूटर पहले से ही मौजूद है। इस स्कूटर में 4केडब्ल्यू ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। जो 200 एनएम से अधिक का टॉर्क देता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर अधिकतम 100 किमी की रेंज प्रदान करता है और इसे चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में कंपनी 4.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑफर कर सकती है। इस स्कूटर की कीमत 90,000 रुपये से शुरू हो सकती है।