YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सस्ता हुआ एलजी विंग स्मार्टफोन -ऐमजॉन पर फोन 59,990 रुपए में उपलब्ध 

सस्ता हुआ एलजी विंग स्मार्टफोन -ऐमजॉन पर फोन 59,990 रुपए में उपलब्ध 

नई दिल्ली । रोटेटिंग डिस्प्ले वाला एलजी का स्मार्टफोन एलजी विंग प्राइस कट के बाद ऐमजॉन पर 59,990 रुपए में उपलब्ध है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 69,990 रुपये थी। घटी हुई कीमत की साथ यह फोन कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।फोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। ड्यूल स्क्रीन वाले इस फोन में 1080x2440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए एलजी विंग में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड गिंबल मोड कैमरा शामिल है। 
सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए इसमें क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर बेस्ड कंपनी के कस्टमाइज्ड यूआई के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 3.9 इंच का एक सेकंडरी डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल मेमरी वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट मिलेगा।  
 

Related Posts