YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 2021 में टोयोटा की 11,126 यूनिट्स की बिक्री -साल के पहले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी 

 2021 में टोयोटा की 11,126 यूनिट्स की बिक्री -साल के पहले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी 

नई दिल्ली । ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी टोयोटा इंडिया के मुताबिक, जनवरी 2021 में टोयोटा के 11,126 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, जनवरी 2020 में टोयाटा के कुल 5,804 यूनिट्स की घरेलू बाजार में बिक्री हुई थी। इसकी तुलना अगर पिछले साल के जनवरी महीने से करें, तो इस जनवरी कंपनी की बिक्री में 92 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। कंपनी ने साल के पहले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। 
जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में टोयोटा ने 5,322 गाड़ियों की भारत में ज्यादा बिक्री की है। जनवरी 2020 की तुलना में भले ही पिछले महीने टोयोटा की भारत में बिक्री बढ़ी है। लेकिन अगर दिसंबर 2020 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2020 में टोयोटा के 7,487 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। दिसंबर महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री में 22.48 फीसदी की महीना-दर-महीना बिक्री घटी है। दिसंबर 2020 की तुलना में कंपनी की जनवरी 2021 में 3,639 गाड़ियां कम बिकी हैं। इससे पहले त्योहारी सीजन में टोयोटा इंडिया की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। नवंबर 2020 में कंपनी की 8508 गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो नवंबर 2019 की तुलना में 2.4 फीसदी ज्यादा थी। 
कंपनी ने अपनी  इनोवा क्रिस्टा को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। जबकि, फारच्यूनर  फेसलिफ्ट को कंपनी ने इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। बता दें कि फेसलिफ्ट फारच्यूनर की भारत में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.98 लाख रुपये है।टोयोटा इंडिया ने भारतीय बाजार में पिछले पांच महीनों में अपनी तीन गाड़ियों को लॉन्च किया है। इन गाड़ियों में अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट से लेकर फारच्यूनर फेसलिफ्ट तक शामिल हैं। 
 

Related Posts