YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉयल एनफील्ड की आ रही 4 दमदार बाइक्स -बस थोडा इंतजार, जल्द होगी लांच

रॉयल एनफील्ड की आ रही 4 दमदार बाइक्स -बस थोडा इंतजार, जल्द होगी लांच

नई दिल्ली । भारतीय ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स का इंतजार रहता है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी। नई रॉयल एनफील्ड हंटर कंपनी की क्लसिक 350सीसी इंजन वाली बाइक होगी। कुछ वक्त पहले लीक डॉक्यूमेंट्स से जानकारी मिली थी कि इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड हंटर होगा। यह बाइक कंपनी की नई जे प्लेटफॉर्म पर आधारित बाइक होगी। 
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350  बाइक भारत में बेहद पॉप्युलर है। यह बाइक इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने वाली है। यह बाइक भी जे प्लेटफॉर्म पर आधारित बाइक होगी। इस टेक्नॉलजी से कॉर्निरिंग के वक्त बाइक की स्टेबिलिटी पहले से बेहतर रहेगी। एक अन्य रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650 कंपनी की 650सीसी रेंज की बाइक होगी। यह बाइक इंटरसेप्टर 650 और कांटीनेंटल जीटी 650 के साथ कंपनी का 650सीसी पोर्टफोलियो जॉइन करेगी। बाइक में कई पावरफुल फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बाइक 650सीसी इंजन के साथ आती है। अब कंपनी इस बाइक को 350सीसी इंजन के साथ आने वाली है। बाइक को इंटरसेप्टर 350 नाम दिया जा सकता है। इस बाइक सिंगल एग्सॉस्ट सिस्टम के साथ लॉन्च किया जाएगा। 
 

Related Posts