YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सेबी ने फ्यूचर ग्रुप के सीईओ पर एक साल के लिए लगाई रोक

सेबी ने फ्यूचर ग्रुप के सीईओ पर एक साल के लिए लगाई रोक

मुंबई । बाजार ‎नियामक सेबी ने बड़ा फैसला लेते हुए फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी और फ्यूचर रिटेल  ‎लिमिटेड(एफआरएल) के कुछ अन्य प्रवर्तकों पर एक साल तक सिक्योरिटीज मार्केट में दाखिल होने पर रोक लगा दी है। बियानी पर यह प्रतिबंध उनकी रिटेल कंपनी फ्यूचर रिटेल के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग की जांच के बाद लगाया गया। आरोप है कि बियानी ने शेयर प्राइस को प्रभावित करने वाली किसी गुप्त जानकारी का इस्तेमाल किया है। बियानी फ्यूचर रिटेल ‎लिमिटेड . (एफआरआर) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं। उनके अलावा फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज प्राइवेट ‎लिमिटेड अनिल बियानी और एफसीआरएल एम्पलाइज वेलफेयर ट्रस्ट पर प्रतिबंध लगाया है। इतना ही नहीं किशोर बियानी, अनिल बियानी और फ्यूचर रिसोर्सेज पर एक-एक करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें गलत तरीके से कमाए गए 17.78 करोड़ रुपए के लाभ को लौटाने को6 कहा गया है। फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज और एफसीआरएल एम्पलाइज वेलफेयर ट्रस्ट को भी गलत तरीके से कमाए गए 2.75 करोड़ रुपए के लाभ को लौटाने को कहा गया है। अनिल बियानी और फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज एफआरएल के प्रवर्तक हैं। इसके अलावा दोनों बियानी फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज के बोर्ड में निदेशक हैं। एफसीआरएल एम्पलाई वेलफेयर ट्रस्ट, फ्यूचर कॉरपोरेट रिसोर्सेज द्वारा गठित न्यास है। 
 

Related Posts