YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शानदार लुक और खास फीचर्स के साथ आ रहा है ओप्पो रेनो 5 मार्वल एडिशन - 6.55 इंच का सुपर अमोल्ड डिस्प्ले के साथ स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल 

शानदार लुक और खास फीचर्स के साथ आ रहा है ओप्पो रेनो 5 मार्वल एडिशन - 6.55 इंच का सुपर अमोल्ड डिस्प्ले के साथ स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल 


नई दिल्ली। पॉप्युलर स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो अपने रेगुलर स्मार्टफोन्स के साथ ही लिमिटेड एडिशन मोबाइल्स के लिए भी जानी जाती है। ओप्पो ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप मोबाइल ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी लॉन्च किया है, जो कि शानदार लुक जबरदस्त स्पेसिफिकेशंस के साथ है। अब ओप्पो इस धांसू सीरीज में ओप्पो रेनो 5 मार्वल एडिशन मोबाइल लॉन्च करने वाली है, जिसे हाल ही में एनबीटीसी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। ओप्पो रेनो 5 मार्वल एजिशन को एनटीबीसी सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है। इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन का लुक बेहद जबरदस्त है।   ओप्पो ने साल 2019 में ओप्पो एफ11 प्रो मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया था और अब फिर से ओप्पो के फ्लैगशिप मोबाइल ओप्पो रेनो 5 में मार्वल एवेंजर्स की झलक दिखेगी। थाइलैंड स्थित सर्टिफिकेशन ब्यूरो पर अपकमिंग ओप्पो रेनो 5 मार्वल एडिशन की झलक दिखी है। पता चला है, कि ओप्पो रेनो 5 मार्वल एडिशन को सिर्फ 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन के 5जी वेरियंट की अपेक्षा इसके लिमिटेड एडिशन 4जी वेरियंट की कीमत कम होगी। ओप्पो रेनो 5 प्रो 5जी में 6.55 इंच का सुपर अमोल्ड डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है।
 

Related Posts