
नई दिल्ली । हैंडसेट निर्माता कंपनी इनफिनिक्स भारत में अपने एक नए और सस्ते बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को भारत में 11 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च के बाद इनफिनिक्स स्मार्ट 5 एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फीलिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
लॉन्च तारीख की पुष्टि के अलावा बता दें कि इनफिनिक्स स्मार्ट 5 के कलर वेरिएंट, बैटरी क्षमता और कीमत से जुड़ी जानकारी भी मिली है। फोन के चार कलर वेरिएंट ग्राहकों के लिए उतारे जाएंगे, मोरंडी ग्रीन, एगीन ब्लू , ऑब्सीडियन ब्लैक और 6 डिग्री पर्पल। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 एक किफायती स्मार्टफोन होगा और फोन में जान फूंकने के लिए 6000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। सुपर स्लो मोशन वीडियो को कैप्चर करने के लिए फोन में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे। हाल ही में इनफिनिक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट और आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है।
इस पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी 7 फरवरी से आगामी इनफिनिक्स स्मार्ट 5 के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाना शुरू करेगी।बता दें कि इस लेटेस्ट इनफिनिक्स मोबाइल फोन की भारत में कीमत 8 हजार रुपये से कम होगी, फोन की सटीक कीमत से पर्दा तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही उठाया जाएगा। लॉन्च होने के बाद ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।