
नई दिल्ली। टोयोटा ने 6 जनवरी को भारत में अपनी लोकप्रिय फुल साइज़ एसयूवी फार्च्यूनर के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने बताया है कि नई फार्च्यूनर और इसके लेजेंडर वेरिएंट को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है और इसकी बुकिंग एक महीने के अंदर ही 5 हजार के पार हो गई है। नई फॉर्च्यूनर को 29.98 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत और लेजेंडर वेरिएंट को 37.58 लाख रुपये की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लाया गया है। फॉर्च्यूनर के इन दोनों ही मॉडल्स को अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। फॉर्च्यूनर में अब वेंटिलेटेड सीट्स और कनेक्टेड फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे ग्राहकों का ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो जाएगा। ये सीट्स कारों में मिलने वाली आम सीट्स से काफी अलग होती हैं। इनमें आपको वेंटिलेशन सिस्टम दिया जाता है, जिसके एक बार ऑन करने पर आपके बैक एरिया को अच्छी खासी कूलिंग मिलती है। आम एयर कंडीशनर से आपको कूलिंग मिलने में कुछ मिनटों का समय लगता है, लेकिन वेंटिलेटेड सीट्स तेजी से ठंडक महसूस करवा देती हैं। फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट और लेजेंडर दोनों ही मॉडल्स में आपको ये सीट्स दी गई हैं।
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में फ्रंट ग्रिल को एक नया डिजाइन, पतले बाई-एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल, नया फ्रंट बम्पर, छोटा फोग लैंप व सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें नई एलईडी टेललाइट के अलावा मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। यह सामने से अधिक अग्रेसिव लगती है, इसमें पतली फ्रंट ग्रिल और ऊंचा फ्रंट बम्पर लगाया गया है। इसमें नए व अलग एलईडी हेडलैंप दिए गई हैं जो इसे प्रीमियम लुक देती है। पावर बैक डोर के लिए किक सेंसर इसमें मिलता है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंटीरियर में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। नई फॉर्च्यूनर में एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में जेबीएल स्पीकर, सबवूफर के साथ दिए गए हैं। इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स ईको, नार्मल व स्पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा नई टोयोटा फॉर्च्यूनर में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, लेन कीप असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और राडार गाइडेड डायनामिक क्रूज कंट्रोल आदि सुविधाएं मिलती हैं।