
नई दिल्ली ।ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी टीवीएस मोटर ने नई दिल्ली में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को भारत में 1,08,012 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये स्कूटर दिल्ली की कुछ चुनिंदा डीलरशिप्स में उपलब्ध होगा। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक को मूल रूप से एक साल पहले बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था। कंपनी का कहना है कि उसने 'महामारी के बावजूद ग्राहकों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया देखी है।'
आपको बता दें कि ये स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो ये 78 किमी प्रति घंटा है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की अधिकतम रेंज हासिल कर सकता है।फीचर्स के लिहाज से यह स्कूटर कंपनी के नेक्स्ट-जेन टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ आता है और यह एडवांस टीएफटी क्लस्टर और टीवीएस आईक्यूब एप से भी लैस है। कनेक्टिविटी ऐप कई विशेषताएं जैसे जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट/एसएमएस अलर्ट आदि को सपोर्ट करता है। यह डे और नाइट डिस्प्ले, क्यू-पार्क असिस्ट, मल्टी-सलेक्ट इकोनॉमी और पावर मोड और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे इनोवेटिव फीचर्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है।
टीवीएस आईक्यूब को भारत में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से मुकाबला मिलने वाला है। इस स्कूटर में 3केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक लगाया गया है जो 4.8केडब्ल्यू क्षमता की मोटर को पावर देता है। ये मोटर 16एनएम का पीक टॉर्क और 6.44बीएचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। कंपनी के दावे के अनुसार बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इको मोड में 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी की रेंज देने में सक्षम है।आपको बता दें कि टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारत में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक से होने वाला है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में टीवीएस आईक्यूब में 4.4 किलोवॉट की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 140 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।