
नई दिल्ली । भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी एम मोटर्स 8 फरवरी को एमजी झेडएसईवी 2021 लॉन्च करने जा रही है।कंपनी ने अभी तक इस कार के बारे में कोई डीटेल शेयर नहीं की है। कंपनी के यूके मॉडल में हेक्सागॉनल फ्रंट ग्रिल दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में नए बंपर, एलईडी हेडलाइट लैम्प्स और इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएलएस (डेटाइम रनिंग लैंप्स) दिए गए हैं।
कार में नई स्टाइलिंग के साथ अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इस कार को 5 तरीके चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को ऑनबोर्ड चार्जिंग केबल, एस फास्ट चार्जर, डीलरशिप्स पर 50 केडब्ल्यू डीसी सुपर फास्ट चार्जर, एक्सटेंडेड और चार्ज ऑन द गो जैसे विकल्प मिलते हैं। जेडएस ईवी में 44.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिथियम-आयन बैटरी को 50 केडब्ल्यू डीसी चार्जर से 40 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड 7.4 केडब्ल्यू चार्जर से चार्ज करने में करीब 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 7.4 केडब्ल्यूएच चार्जर भी देगी। एमजी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मोटर 141 बीएचपी की पावर और 353 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
कंपनी का दावा है कि जेडएस ईवी मात्र 8 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। इसकी बैटरी वॉटर और डस्ट प्रूफ है। कंपनी ने कहा है कि जेडएस ईवी की भारत में 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा टेस्टिंग की गई है। कार के न्यू जेनेरेशन मॉडल में कंपनी अपडेटेड इंटीरियर और एक्स्टीरियर दे सकती है। इसके अलावा कंपनी कार पावरट्रेन में भी बदलाव कर सकती है।