YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 आठ को लॉन्च होगा मी 11 स्मार्टफोन  -करीब 70 हजार रुपये होगी कीमत

 आठ को लॉन्च होगा मी 11 स्मार्टफोन  -करीब 70 हजार रुपये होगी कीमत

नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी द्वारा बनाया गया मी 11 स्मार्टफोन 8 फरवरी को लॉन्च होगा। इसके लांच से पहले ही कीमत का खुलासा हो गया है। शाओमी के इस फ्लैगशिप फोन को दिसंबर में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ सबसे पहले लॉन्च किया गया था। मी 11 स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, 108एमपी ट्रिपल कैमरे, 55वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
 ग्लोबल लॉन्च से पहले, 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में टिप्स्टर सुधांशु के हवाले से यूरोपीय मार्केट की कीमत का खुलासा किया गया है। मी 11 स्मार्टफोन के बेस मॉडल यानी 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 यूरो (करीब 70 हजार रुपये) होगी। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 899 यूरो (करीब 78,500 रुपये) है। बता दें कि मी 11 के बेस मॉडल की कीमत चीन में 3,999 युआन (करीब 45,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,699 युआन (करीब 52,900 रुपये) है। खबरों के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में 12 जीबी रैम वेरियंट लॉन्च नहीं किया जाएगा। शाओमी मी 11 के ग्लोबल वेरियंट में सभी स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च हुए वेरियंट वाले ही होने की उम्मीद है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12.5 स्किन के साथ आता है। मी 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 108 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस के साथ आता है। स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
हैंडसेट में 50वाट वायरलेस और 50वाट वायर्ड चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी दी गई है। याद दिला दें कि मी 11 में 6.81 इंच ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन क्यूएचडी+, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में स्क्रीन पर होल-पंच कटआउट दिया गया है। फोन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। हैंडसेट में फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
 

Related Posts