YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 म‎हिंद्रा थार की सेल के आए शानदार आंकडे -बाजार में इस कार की बंपर डिमांड

 म‎हिंद्रा थार की सेल के आए शानदार आंकडे -बाजार में इस कार की बंपर डिमांड

नई दिल्ली । म‎हिंद्रा एंड म‎हिंद्रा की कार महिंद्रा थार ने कंपनी के लिए शानदार सेल के आंकड़े अर्जित किए। इस कार के जनवरी 2021 में 3,152 यूनिट्स सेल हो चुकी हैं। यह इस कार का अभी तक सबसे अधिक सेल का आंकड़ा है। यह ऑफरोड एसयूवी सेवेन स्लैट ग्रिल के साथ आती है। नई थार में पहले के मुकाबले ज्यादा कॉम्पैक्ट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। कार में नए अलॉय वील्ज, रिडिजाइन टेल लाइट्स और नया रियर बंपर दिया गया है। नई थार 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर एम स्टेलीयन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। डीजल इंजन 130बीएचपी और 320एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल इंजन 187 बीएचपी पावर और 380 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है। कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टि इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, एसी, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। 
बता दें कि म‎हिंद्रा एंड म‎हिंद्रा भारत की चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी ने 4 पर्सेंट की इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने जनवरी 2021 में 20,364 यूनिट्स की सेल दर्ज की। बोलेरो कंपनी की टॉप सेलिंग महिंद्रा एसयूवी रही। इसके बाद एक्सयूवी 300, स्कॉर्पियो, थार और एक्सयूवी 500 की सबसे ज्यादा यूनिट्स सेल हुईं। बोलेरो की 7,567 यूनिट्स सेल हुई वहीं पिछले साल कंपनी ने इस महीने 7,233 यूनिट्स सेल की थी। वहीं एक्सयूवी  300 और स्कॉर्पियो की 4,083 यूनिट सेल हुई। 
 

Related Posts