YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 भारत में ओप्पो ए15एस हुआ लांच  -फोन में ‎मिलेगा अब 128जीबी स्टोरेज 

 भारत में ओप्पो ए15एस हुआ लांच  -फोन में ‎मिलेगा अब 128जीबी स्टोरेज 

नई दिल्ली  ।भारत में चाइना की कंपनी ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन लांच कर ‎दिया है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी मिलेगा। नया स्टोरेज वेरियंट सिर्फ दो ही कलर में मिलेगा। यह हैंडसेट 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं।  पिछले साल ओप्पो ए15एस को दिसंबर में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। 
ओप्पो ए15एस के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,490 रुपये है। फोन को ऐमजॉन इंडिया और सभी दूसरे बड़े रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह वेरियंट डायनामिक ब्लैक और फैंसी वाइट कलर में मिलेगा। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को दिसंबर में डायनामिक ब्लैक, फैंसी वाइट और रेनबो सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया था। ओप्पो ए15एस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7.2 पर चलता है। फोन में 6.52 इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में आगे की तरफ एक नॉच है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और पिक्सल डेनसिटी 269 पीपीआई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ओप्पो ए15एस में ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4230एमएएच बैटरी मौजूद है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। 
ओप्पो ए15एस का डाइमेंशन 164x75.4x7.9 मिलीमीटर और वजन 177 ग्राम है।फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटो और विडियो के लिए ओप्पो ए5एस में ट्रइपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश भी है। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। 
 

Related Posts