
मुंबई । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला जल्द अपने नए स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करेगी। इस फोन को मोटोरोला ईबीझा नाम से बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन को हाल ही में गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर और 6जीबी रैम के साथ आएगा। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
इस डिवाइस को सिंगल कोर में 2466 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 6223 प्वाइंट मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटोरोला ईबीझा को इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास हो सकती है। लीक्स के मुताबिक इस फोन को 5,000एमएएच की बैटरी के साथ लाया जाएगा और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा जिसमें से 48एमपी का प्राइमरी सेंसर, 5एमपी का मैक्रो लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। साथ ही फोन में 13एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।