YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 बजट 2021-22: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जलविभाजक विकास घटक की स्थिति

 बजट 2021-22: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जलविभाजक विकास घटक की स्थिति

नई दिल्ली । वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किसानों की आय दोगुना करने, महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास (पारा 25) का जिक्र किया – जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन भूमि संसाधन विभाग के प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जलविभाजक विकास घटक द्वारा संबोधित किया गया। एकीकृत जलविभाजक प्रबंधन कार्यक्रम (आईडब्ल्यूएमपी) को साल 2015-16  में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के जलविभाजक विकास घटक में समामेलित कर दिया गया। डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई वर्षा और प्राकृतिक उत्पादकता खो चुके क्षेत्रों के विकास के लिए है। 8214 स्वीकृत जलविभाजक विकास परियोजना में से, 345 परियोजनाएं जो अभी शुरू नहीं हुई हैं, 1487 परियोजनाएं जो शुरुआती चरण में हैं (कुल 1832), राज्यों को अपने बजट के अनुसार चलाने के लिए हस्तांतरित कर दी गई हैं। डीओएलआर द्वारा वित्त पोषित 6382 बची परियोजनाओं में से 4743 (74.32%) परियोजनाएं 31.01.2021 तक पूरी हो चुकी हैं, 409 (6.41% ) समेकन चरण में और 1230 (19.28%) पर कार्य जारी है। राज्यों से प्राप्त सूचना के अनुसार, 2014-15 से 2020-21 की तीसरी तिमाही तक 7.09 लाख हैक्टेयर जल संचयन संरचनाओं का निर्माण/पुनर्निमाण किया गया और 15.17 लाख हैक्टेयर का अतिरिक्त क्षेत्र सुरक्षात्मक सिंचाई में शामिल किया गया।
 

Related Posts