YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 रक्षा मंत्रालय और बीईएल ने 1,000 करोड़ रु के अनुबंध किए

 रक्षा मंत्रालय और बीईएल ने 1,000 करोड़ रु के अनुबंध किए

नई दिल्ली । रक्षा मंत्रालय (एमओडी) और रक्षा में सार्वजनिक क्षेत्र केउपक्रम (डीपीएसयू) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने दिनांक 8 फरवरी, 2021 को नई दिल्ली में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सॉफ्टवेयरडिफाइंड रेडियो टैक्टिकल (एसडीआर-टैक) की खरीद के लिए एक अनुबंध परहस्ताक्षर किए हैं। एसडीआर-टैक जिसे घरेलू एजेंसियों और उद्योग के कंसोर्टियम-हथियार और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम इंजीनियरिंग प्रतिष्ठान, बीईएल, सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (सीएआईआर) और भारतीयनौसेना- के माध्यम से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की रक्षाइलेक्ट्रॉनिक्स अनुप्रयोग प्रयोगशाला (डीईएएल) द्वारा संयुक्त रूप सेडिजाइन और विकसित किया है, सशस्त्र बलों में रणनीतिक गहराई लाएगा। 3 साल के भीतर डिलीवरी होगी। बीईएल पहले से ही एसडीआर-नेवल कॉम्बैट (एनसी)की आपूर्ति कर रहा है और एसडीआर-एयर उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण के अंतर्गत है। 
डीआरडीओ और बीईएल सशस्त्र बलों को सुरक्षा ग्रेडिंग के साथनवीनतम एसडीआर प्रदान करने की योजना बना रहे हैं। एसडीआर-टैक एक चार चैनल मल्टी-मोड, मल्टी बैंड, 19" रैकमाउंटेबल, शिप बोर्न सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो सिस्टम है। इसका उद्देश्यनेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशन्स के लिए जहाज से जहाज, जहाज से तट और जहाज से हवामें आवाज और डेटा संचार सुनिश्चित करना है। यह वी/यूएचएफ और एल बैंड कोकवर करने वाले सभी चार चैनलों के एक साथ संचालन को सपोर्ट करता है। इसएसडीआर प्रणाली में नैरो बैंड एवं वाइड बैंड अनुप्रयोगों के लिये विभिन्नप्रकार के वैवफॉर्मस होते हैं। नेट केंद्रित ऑपरेशंस के लिए एडहॉकनेटवर्किंग फीचर का समर्थन करने के लिए यूएचएफ और एल-बैंड में मैनेटवेवफॉर्म उपलब्ध हैं। नेट सेंट्रिक ऑपरेशन्स के लिये एडहॉक नेटवर्किंगफीचर का समर्थन करने हेतु यूएचएफ एवं एल-बैंड में मनेट वैवफॉर्मस उपलब्धहैं। मई से जून 2018 के दौरान विशाखापट्टनम में विस्तृत हार्बर फेज तथा सीफेज परीक्षणों को कवर करते हुए वी/यूएचएफ एवं एल-बैंड मैनेट वैवफॉर्म्ससमेत सभी वैवफॉर्म्स के लिये विभिन्न नेटवर्क विन्यासों में उपयोगकर्तामूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए गए।
 

Related Posts