
नई दिल्ली । भारत में टाटा की मिनी एसयूवी एचबीएक्स की लांचिंग को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। इस एसयूवी को सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। जिसकी हाल ही में इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें देखी जा रही हैं। जो इसके इंटीरियर को दर्शाती हैं। नई तस्वीरों में इस बात से भी पर्दा उठ गया है कि यह नई मिनी एसयूवी एएमटी गियरबॉक्स से लैस होगी। जो भारत में मारुति सुजुकी इगनिस और महिंद्रा केयूवी100 जैसी कारों को टक्कर देगी। कार में एएमटी विकल्प होने के खबरें पहले भी आ चुकी हैं, लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है। माना जा रहा है कि इस कार को दो ट्रांसमिशन विकल्पो के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसके इंटीरियर की जो तस्वीरें सामनें आई हैं, उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि इसका कैबिन टाटा टियागो, टाटा टिगोर और टाटा अल्ट्रोज़ से मेल खाता है। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7.0 इंच का टचस्क्रीन और साथ ही एचवीएसी कंट्रोल दिखाई दे रहा है। टाटा एचबीएक्स को अल्फा प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया जाएगा। जिसका बाहरी डिजाइन कंपनी की अन्य कार टाटा सफारी और टाटा हेरीयर आदि की याद दिलाता है।
कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 5 लाख के आसपास तय की जाएगी। भारत में इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। एचबीएक्स कंपनी की एंट्री-लेवल यूवी होगी। जिसके प्रोडक्शन वर्जन को हॉर्नबिल नाम दिया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी टाटा एचबीएक्स एसयूवी में 1.2-लीटर नचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। जिसके साथ 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश किया जाएगा। बतौर गियरबॉक्स इसमें पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड एएमटी मिलने की संभावना है।