
नई दिल्ली । आने वाले एक-दो महीनों तक आपको सब्जियों समेत खाने-पीने की अन्य वस्तुओं पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा। इसका कारण यह है कि इन वस्तुओं की कीमत में अभी मंदी जारी रहने का उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने अनुमान जताया है कि जनवरी 2021 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स या महंगाई दर 4.50 फीसदी से 4.59 फीसदी रह सकती है। सब्जियों की कीमतों में कमी रहने के कारण महंगाई दर कम रह सकती है। निर्मल बंग की रिपोर्ट के मुताबिक, फूड एंड बेवरेज महंगाई में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। इस सेगमेंट में जनवरी में महंगाई दर 3.82 फीसदी रह सकती है। दिसंबर 2020 में फूड एंड बेवरेज सेगमेंट में महंगाई दर 3.87 फीसदी थी। आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में महंगाई दर घटकर 4.59 फीसदी रह गई थी। इस महीने खाने-पीने के सामान के दाम में बढ़ोतरी की दर घटकर 16 महीनों के निचले लेवल 3.87 फीसदी पर आ गई थी। दिसंबर में सब्जियों के दाम में सालाना आधार पर 10.41त्न की तेज गिरावट आई थी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने भी जनवरी 2020 में महंगाई दर घटने का अनुमान जताया है। एजेंसी की प्रिंसिपल इकनॉमिस्ट अदिति नायर के मुताबिक, महंगाई जनवरी 2021 में भी घट सकती है। जनवरी के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों के दाम में गिरावट जारी रह सकती है। लेकिन इस दौरान खासतौर पर रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेलों का दाम बढ़ सकता है।