
नई दिल्ली । यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 15 मार्च से दो दिन की बैंक हड़ताल का अपील की है। ये हड़ताल दो पब्लिक सेक्टर बैंकों के निजीकरण के खिलाफ की जा रही है। पिछले सप्ताह पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी विनिवेश योजना के हिस्से के रूप में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा, आयोजित बैठक के दौरान बैंकों के निजीकरण के सरकार के फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। वेंकटचलम ने कहा, बैठक में सरकार के बजट में बैंक के निजीकरण, विनिवेश, एक सामान्य बीमा कंंपनी के निजीकरण, 74 फीसदी तक बीमा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति देने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश और बिक्री संबंधी दूसरी कई घोषणाओं पर चर्चा हुई है।