
मुंबई । भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को बहुत ही मामूली गिरावट दर्ज हुई। बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.04 फीसदी यानी महज 19.69 अंक गिरकर 51,309.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई के निफ्टी में सिर्फ 2.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15,106.50 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी आईटी 0.41 फीसदी यानी 106.10 अंक की बढ़त के साथ 25,885.30 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक ने मंगलवार को बढ़त दर्ज की थी, लेकिन बुधवार को 0.76 फीसदी यानी 273.40 अंक की कमी के साथ बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ऑटो 0.95 फीसदी यानी 103.30 अंक की बढ़त के साथ 11010.90 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप में बुधवार को 0.42 फीसदी यानी 81.30 अंक की बढ़त दर्ज हुई और यह 19420.07 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिडकैप ने 140.22 अंक यानी 0.71 फीसदी की छोटी छलांग लगा दी। दूसरे शब्दों में कहें तब बुधवार को बैंकिंग स्टॉक्स को छोड़कर सभी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। बीएसईके सेंसेक्स में बुधवार को बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहा। कंपनी के शेयर में 2.88 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा सिप्ला, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एमएंडएम और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन सभी कंपनियों के शेयर्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई।
बीएसई के सेंसेक्स में बुधवार को एचडीएफसी बैंक 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके अलावा आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और ब्रिटानिया टॉप लूजर्स में शामिल हैं। इन सभी टॉक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। भारत के अलावा एशियाई बाजारों में शंघाई, जापान और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, यूरोपीय बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला है। वैश्विक जिंस बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.23 प्रतिशत चढकर 61.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।