YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मारुति सुजुकी ने नेक्सा से अब तक कुल 13 लाख कारें बेची 

मारुति सुजुकी ने नेक्सा से अब तक कुल 13 लाख कारें बेची 

मुंबई । देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसके प्रीमियम आउटलेट नेक्सा से अब तक कुल 13 लाख कारों की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा 2015 में कंपनी की कुल बिक्री में नेक्सा का योगदान पांच प्रतिशत था, जो 2020-21 में बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया। कंपनी की कुल बिक्री अप्रैल-जनवरी 2020-21 11,26,378 इकाई रही, जबकि यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में 13,32,395 इकाई था। इस तरह बिक्री में 15.5 प्रतिशत की कमी आई। मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सा की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस समय एमएसआई नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से सियाज, बलेनो, इग्निस, एक्सएल6 और एस-क्रॉस जैसे मॉडलों की बिक्री करती हैं।
 

Related Posts