YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 अगले महीने लॉन्च हो सकता है फोन नियो -स्नैपड्रैगन 888 एसओसी प्रोसेसर से है लैस 

 अगले महीने लॉन्च हो सकता है फोन नियो -स्नैपड्रैगन 888 एसओसी प्रोसेसर से है लैस 

नई दिल्ली  । पिछले महीने चीनी कंपनी आईक्यूओ नियो ने अपने नए स्मार्टफोन आईक्यूओ नियो 7 को लॉन्च किया था। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 एसओसी प्रोसेसर से लैस है। कंपनी अपने स्मार्टफोन्स की रेंज में एक और डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो स्नैपड्रैगन 870 एसओसी प्रोसेसर के साथ आएगा। 
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोसेसर पर काम करने वाला कंपनी का नया स्मार्टफोन आईक्यू नियो 5 होगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई पक्की जानकारी तो बाहर नहीं आई है, लेकिन इसकी एक कथित तस्वीर इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। चीन की वेबसाइट वीबो पर इस फोन के डिजाइन के साथ कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। लीक्स्टर का मानना है कि यह डिवाइस की अपकमिंग नियो 5 होगा। शेयर किए गए फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि फोन पंच-होल डिस्प्ले, 8जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आएगा। एक और टिप्स्टर की मानें तो निओ 5 में 1080x2400 पिक्सल के साथ फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। 
डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120एचझेड होगा। टिप्स्टर ने आगे बताया कि फोन प्लास्टिक फ्रेम और 88 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन चीन में मार्च में दूसरे हफ्ते के आसपास एंट्री कर सकता है। लीक्स्टर ने स्नैपड्रैगन 870 एसओसी पर काम करने वाले एक वीवो फोन के इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप को शेयर किया है, जो स्नैपड्रैगन 870 एसओसीपर काम करता है। 
 

Related Posts