
नई दिल्ली । ब्राजील में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपना नया एंट्री-लेवल हैंडसेट मोटो ई6आई लॉन्च कर दिया है। यह लेनोवो के मालिकाना हक वाली कंपनी है। मोटो ई6आई कंपनी के मोटो ई6एस (2020) का रीब्रैंडेड वर्जन है और इसे आने वाले दिनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। नया मोटो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 2 जीबी रैम है। दोनों फोन्स में सिर्फ प्रोसेसर का फर्क है।
मोटो ई6एस में हीलियो पी22 जबकि मोटो ई6आई में यूनिसॉट टाइगर एससी9863ए प्रोसेसर दिया गया है। मोटो ई6आई स्मार्टफोन की कीमत 1,099 बीआरएल (करीब 14,900 रुपये) है। यह टाइटेनियम ग्रे और पिंक कलर में आता है। फोन में यूनिसॉक टाइगर एससी9863ए चिपसेट दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए भी बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में रियर पर एक ड्यूल-कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। मोटोरोला ने फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है।
फिलहाल कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि मोटो ई6आई भारत में कब लॉन्च होगा। भारत में लॉन्च हुआ मोटो ई6एस 2019 में 4जीबी रैम के साथ लॉन्च होने वाला सबसे सस्ता फोन था। मोटो के नए फोन में 6.1 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में आगे की तरफ एक टियरड्रॉप नॉच दी गई है।